एकत्रित रिपोर्ट
वित मंत्रालय केन्द्रीय उत्पाद एव सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा बनाई गई कार्यकारी समिति की अनुसंषा पर सुव्यवस्थित तरीके से भेजने के लिए यह आॅकडे आॅनलाइन (ए सी ई एस) तथा (आई सी ई एस) 1.5 में समग्र भारत क्षेत्रीय संरचानाओं द्वारा दो प्रमुख मािसक रिपोर्टों जो कि मासिक राजस्व प्रदर्षन रिपोर्ट जो कि वित मंत्री रिपोर्ट के नाम से जानी जाती है तथा मासिक राजस्व रिपोर्ट में भेजे जाते है।
मासिक राजस्व प्रदर्षन रिपोर्ट (एफ एम आर)
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की एक एफ एम आर में 10 प्रमुख वस्तुओं से प्राप्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क का विवरण,प्रमुख परिणाम क्षैत्रों में प्रदर्षन, 10 सर्वोच्च कर निर्धारितों से पूर्व निष्चित कर, निर्मित वस्तुओं तथा उत्पादों का उत्पादन/निकासी आदि का विवरण दिया जाता है, इसके अलावा इसमें सर्वोच्च 20 सेवाओं से एकत्रित सेवा कर का विवरण भी षामिल है । सीमा शुल्क की रिपोर्टों में मुख्य उत्पादों के आयात निर्यात से प्राप्त राजस्व, आयातित/निर्यातित वस्तुओं की मात्रा तथा कीमत, प्रमुख परिणाम क्षेत्रों में प्रदर्षन प्रमुख 10 आयातक,निर्यात संवर्धन योजना के तहत पूर्व निष्चित कर का विवरण, आयात कर वापसी तथा माह के दौरान प्रमुख आयातित वस्तुओं की मात्रा/कीमत का विवरण षामिल होता है ।